Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये

छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये

मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल लक्ष्मी नारायण चौधरी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये। युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत केआर पी जी कॉलेज में 506, एसआर प्राइवेट आईटीआई में 59, भोला शंकर प्राइवेट आईटीआई में 73, केजी प्राइवेट आईटीआई में 13, एम.डी प्राइवेट आईटीआई में 39, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कोटवन में पांच तथा ग्लोबल प्राइवेट आईटीआई में 59 सहित कुल 754 टेबलेट वितरण किए गए। यहां युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को 506 टेबलेट वितरण किया।
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग, तकनीकी एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है और आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वाेत्तम प्रदेश बनेगा। उत्तर प्रदेश में व्यापक स्तर पर उद्योगों की स्थापना की जा रही है और इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में मंत्री के साथ एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, एसडीएम राज कुमार भास्कर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।