Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाँव की मुख्य सड़क बनी तालाब, जिम्मेदार अधिकारी हुये मौन

गाँव की मुख्य सड़क बनी तालाब, जिम्मेदार अधिकारी हुये मौन

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। विकास खण्ड क्षेत्र के नाही गांव में विगत तीन वर्षों से मुख्य मार्ग पर पानी निकासी की सुविधा न होने से ग्रामीणों को गंदे कीचड़ युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बताया जाता है कि तीन साल पहले विवादित नाली तोड़ दी गई थी। तब से अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। लोगों को खेतों के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्यूनियां के मजरा नाही गांव के समाज सेवी अभी सिंह राजपूत व दर्जनो ग्रामीणों ने बताया। कि गांव के अंदर प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर विगत तीन साल पहले नाली का निर्माण किया गया था पर विवादित जगह पर बनी होने के कारण नाली को तोड़ दिया गया था। तब से कई बार ब्लाक अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से नाली निर्माण करा पानी निकास की व्यवस्था कराने की मांग की गई पर आश्वासन ही हांथ लगा है। और वर्षा के पानी के साथ ही मार्ग पर घरों का गंदा पानी भी भरा रहता है। बताया कि गांव के अंदर जाने व गांव के बाहर जाने से पहले नरक का सामना करना पडता है। ग्रामीणों ने बताया कि उस स्थान पर बगल में खेत है जिसकी मेड़ से पैदल तो लोग निकल जाते हैं। पर साइकिल व मोटरसाइकिल के लिए समस्या रहती है। सबसे अधिक तो स्कूल जाने वाले नन्हे छात्रों- छात्राओं को समस्या का सामना करना पडता है और छात्रों के जाते व आते समय परिजनों को जाना पडता है। विगत तीन वर्षों से इस विषम समस्या को लेकर ब्लाक के अधिकारी नजरंदाज करते चले आ रहे हैं।
इस सम्बन्ध में सरवनखेड़ा खण्ड विकास अधिकारी से मोबाइल के माध्यम से जानकारी लेनी चाही तो मोबाइल बन्द था।