Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इफको एमसी ने मनाया स्थापना दिवस

इफको एमसी ने मनाया स्थापना दिवस

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कृषि रसायन के क्षेत्र में 28 अगस्त 2015 को स्थापित हुई संस्था इफको एमसी (इफको एवं मित्सुबिशी का संयुक्त उद्यम) ने आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर अपना 9 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन छड़गांव में किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके मथुरा वाईके शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्राधिकारी इफको मथुरा सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे। इफको एमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल धींगरा ने वीडियो संदेश के माध्यम से इफको एमसी के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के तीन मूलभूत सिद्धान्तों सही दवा, सही दाम व किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी, साथ ही किसानों को अपने महत्वपूर्ण उत्पादों हुमेत्सु, ससागे, अमिनोज के बारे में बताया व प्रशिक्षित अनुभवी क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रोत्साहन दिया। इफको एमसी के मनीष यादव ने संचालन व संस्था के द्वारा दिए जाने वाले संपूर्ण रसायनों के विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में इफको एमसी मंडल अधिकारी मनीष यादव ने आये हुए किसानों व मेहमानों का धन्यवाद देते हुवे भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग व मार्गदर्शन हेतु सुझाव देते रहने का निवेदन किया। कार्यक्रम में आईएफएफडीसी छड़गांव राजेंद्र शर्मा, एसएफए सुरजीत यादव, कुलदीप चतुर्वेदी व एग्री जंक्शन केंद्र बरारी, एग्री फरह का सहयोग सराहनीय रहा।