Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली विवाद में हुई मारपीट में किशोरी गम्भीर रूप से घायल

मामूली विवाद में हुई मारपीट में किशोरी गम्भीर रूप से घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली के आकिलपुर ऐरायां गांव में हैंडपम्प पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने किशोरी को लात घुसो और पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर घायल किशोरी को इलाज व मेडिकल के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आकिलपुर ऐरायां गाँव निवासी स्व. प्रकाश की 16 वर्षीय किशोरी आज सुबह खेत से काम कर जब वापस घर आई तो घर के समीप लगे हैण्डपम्प पर पानी भरने चली गई। वही पड़ोसी भजन की पुत्री साधना, घ्यान सिंह की पत्नी लक्ष्मी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। तभी साधना का पिता भजन भी आ गया और साधना, लक्ष्मी और भजन तीनो ने मिलकर नेहा को ज़मीन में गिराकर लात घूंसों और पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। किशोरी की माँ कुशमा देवी ने बताया कि जब हम अपनी पुत्री नेहा को बचाने गए तो हमको भी मारापीटा जिससे किशोरी नेहा गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पीड़ता के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर किशोरी को मेडिकल और इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने चोट गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक