Sunday, November 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

खागा/फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की लगभग 142 शिकायतों में लगभग 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष 134 प्रार्थना पत्रों को तत्काल विभागीय अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु आदेशित किया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की आयी शिकायतों को निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि सर्वाधिक फरियादियों के प्रार्थना पत्र राजस्व, पुलिस,विद्युत, आपूर्ति व अन्य विभागों की पायी गयी थी साथ ही बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 142 प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया है। जिसमें से मौके पर ही 8 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण कर दिया गया शेष 134 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया है। पूर्व की लाम्बित शिकायतों को गठित टीम के माध्यम से निस्तारण कर अवगत कराने हेतु आदेशित किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रुति पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,वन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक