Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा में रेल लाइन के परिवर्तन के विरोध में एकजुट हो रहा शहर

मथुरा में रेल लाइन के परिवर्तन के विरोध में एकजुट हो रहा शहर

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। वृंदावन मथुरा रेलवे प्रोजेक्ट के वर्तमान स्वरूप के विरोध में मथुरा शहर एक जुट हो रहा है। विपक्ष व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि, नेता, व्यवसाई, व्यापारी, उद्यमी व सामाजिक संगठन लगातार प्रोजेक्ट को लेकर अपनी आपत्तियां जता रहे हैं। सांसद हेमा मालिनी ने भी वर्तमान स्वरूप का विरोध किया है। पिछले दिनों प्रशासन, रेलवे अधिकारियों व नागरिकों के बीच हुई वार्ता बेअसर रही थी। मंगलवार को खांटी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक हुकुम चंद तिवारी, पूर्व विधायक ठा. कुशलपाल सिंह, ताराचंद गोस्वामी, पार्षद मनोज शर्मा, रजनीश जैन सभी ने पुरजोर विरोध की बात कही। कुंवर नरेंद्र सिंह ने ऐलान किया कि अब सब्र का बांध टूट रहा है। अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। सात सितम्बर को जन्माष्टमी है, ने यह निर्णय लिया है कि हम 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से वृंदावन रेलवे स्टेशन से मथुरा जंक्शन तक रेलवे ट्रैक पर पदयात्रा निकालेंगे। राजनीतिक दल, नेशनल चौंबर ऑफ कॉमर्स, समाज सेवी संस्थाएं व सभी जन प्रतिनिधि डैंपियर नगर, ब्रिज नगर, कैलाश नगर, राधेश्याम कॉलोनी, धौरहरा ग्रामवासी, तेहरा व वृंदावन रेलवे ट्रैक पर बसे सभी निवासियों व नागरिक सैकड़ों की संख्या में पदयात्रा करेंगे। हम जन्मभूमि के पास रेलवे फाटक पर धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन, भूख हड़ताल जैसे तरीकों से लोकतांत्रिक विरोध करेंगे। प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण के साथ चारों विधानसभाओं के विधायक व एमएलसी ने भी रेलवे अधिकारियों से जनभावनाओं के अनुरूप काम करने को कहा है लेकिन रेलवे के अधिकारी व ठेकेदार अपनी हठधर्मी से काम चालू कराए हुए हैं। हमारी ये मांग है कि कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दें अथवा गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहें।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक