Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जागरूकता शिविर का आयोजन 9, 11 व 15 सितम्बर को

जागरूकता शिविर का आयोजन 9, 11 व 15 सितम्बर को

रायबरेली। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा स्वरोजगार हेतु लोगों को जागरूक करने एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत 9 सितम्बर 2023 को ग्राम खुचमा विकासखंड हरचंदपुर में 11 बजे एवं ग्राम मैनपुर विकासखंड अमावां में अपराह्न 2 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार 11 सितम्बर 2023 को विकासखण्ड सतावं के ग्राम किलौली में 11 बजे तथा 15 सितम्बर 2023 को विकासखंड जगतपुर के ग्राम कुसुमी में 12 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।जागरूकता शिविर में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के द्वारा जागरूकता शिविर कार्यक्रम में पंजीकरण करने हेतु तथा विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, पुरानी तहसील सदर, जनपद-रायबरेली से प्राप्त किये जा सकते है। अभ्यर्थियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के तहत किया जायेगा।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक