Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेः डीएम

पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेः डीएम

रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा बैठक बचत भवन में की। जिलाधिकारी ने अभी तक इस योजना के अंतर्गत बने आवासों की जानकारी परियोजना निदेशक से की और उन्हें निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आवासों को बनवा कर पात्रों को वितरित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। वित्तीय मामलों में विशेष सावधानी बरती जाए। शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। पात्र लोगों की सूची बना ली जाए। यदि किसी पात्र का नाम सूची से कट गया हो तो कारण अवश्य पता किया जाए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिहीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाए। जिससे उनको स्थायी छत मुहैया हो सके।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक