Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को पी०एम० विश्वकर्मा योजना से मिलेगा प्रोत्साहनः डीएम

हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को पी०एम० विश्वकर्मा योजना से मिलेगा प्रोत्साहनः डीएम

रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आज डीएम की अध्यक्षता में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य कमेटी के सदस्यों को उनके दायित्व से अवगत कराना है, जिससे इस योजना के लाभार्थियों को लाभ मिल सके। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा घोषित योजना है। इसका प्रारंभ 17 सितंबर 2023 से समस्त भारत वर्ष के प्रत्येक जनपद में किया जाएगा। यह योजना परंपरागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए है। योजना के माध्यम से हस्तशिल्पियों एवं कार्यों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जाएगा। कारीगरों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को आसान प्रक्रिया से गारंटी फ्री ऋण दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, परमहंस मौर्य को निर्देश दिया कि सभी खंड विकास अधिकारियों और ईओ के माध्यम से नजदीकी सी0एस0सी0 में लाभार्थियों का पंजीकरण जल्द से जल्द कराया जाए। साथ ही प्रचार प्रसार के माध्यम से लाभार्थियों को इसकी जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त सभी अधिकारीगण और उद्यमी गण उपस्थित रहे।