Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध कब्जों पर चले केडीए के बुल्डोजर

अवैध कब्जों पर चले केडीए के बुल्डोजर

कानपुर नगर। कानपुर विकास प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे / अतिक्रमण के विरूद्ध बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान जिलाधिकारी, कानपुर नगर/उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी0 के निर्देशन में चलाया गया।
जानकारी दी गई कि बर्रा गांव निवासी अवैध कब्जेदार विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव के विरूद्ध आई0जी0आर0एस0 में विगत कई वर्षाे से शिकायतें आ रहीं थीं जिसके चलते सार्थक कार्यवाही की गई।
प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-27 से लगी हुई बर्रा-6 योजना एवं प्रेरणा विहार योजना में कुल क्षेत्रफल लगभग 21000 वर्गमी0 को अवैध कब्जे से प्राधिकरण टीम द्वारा 4-5 बुलडोजर का उपयोग करते हुये मुक्त कराया गया। उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 45.00 करोड़ है।
उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल उक्त भूमि का अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त समस्त भूखण्डों को नियमानुसार ई-ऑक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये। बताते चलें कि कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के समक्ष दिनांक 08.08.2023 को प्राधिकरण स्वामित्व की उक्त भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने ने तत्काल ही इस प्रकरण की जांच हेतु प्राधिकरण के अधिकारियों की एक समिति गठित करते हुये नियमानुसार शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये थे। समिति द्वारा प्रस्तुत स्थलीय एवं अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त प्रस्तुत जांच आख्या में पाया गया कि उपरोक्त भूमि प्राधिकरण स्वामित्व की है तथा विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव द्वारा अवैध कब्जा करते हुये व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद समिति द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या पर उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर अवैध कब्जे से मुक्त करवा लिया।
जानकारी दी गई कि अभियान के प्रथम चरण में ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-509, 511, 300, 502 (कुल क्षेत्रफल लगभग 5000वर्गमी0 ) की भूमि पर ट्रक बॉडी रिपेयर इत्यादि के कार्य हेतु बनाये गये कच्चे पक्के निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कराते हुये भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अभियान के द्वितीय चरण में उक्त भूमि के बगल में स्थित 1000 वर्गमी0 भूमि पर अवैध कब्जा कर किये जा रहे कबाड़ के कार्य हेतु बनाये गये निर्माण को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया।
वहीं अभियान के तृतीय एवं अन्तिम चरण में ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-876, 884 (कुल क्षेत्रफल लगभग 15000 वर्गमी0) भूमि पर अवैध कब्जा कर चट्टे एवं कबाड़ का कार्य संचालित किया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त करते हुये अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
कुल मिलाकर बुधवार को बर्रा में लगभग 21000 वर्गमी0 भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग रु0 45.00 करोड़ आंकलित है।
उपाध्यक्ष द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि जिस पर बर्रा-6 व प्रेरणा विहार योजना नियोजित की गयी है, का तत्काल अभिलेखीय परीक्षण करते हुये समस्त भूखण्डों का ई-ऑक्शन के माध्यम से आम जनमानस हेतु विक्रय कर निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता धीरेन्द्र बाजपेयी, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही।
यह जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण के जनसम्पर्क अधिकारी एस0 बी0 राय ने दी।