Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मनाई गई छठी

महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मनाई गई छठी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर भगवान श्री कृष्ण की छठी हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
सनातन धर्म के अनुसार एक छोटे बच्चे के जन्म लेने के छह दिन बाद उसकी छठी मनाई जाती है।
जन्माष्टमी से ठीक छह दिन बाद पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा उनकी छठी बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। लड्डू गोपाल को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर, पीत वस्त्र पहना और श्रंगार कर बाल गोपाल को माखन, मिश्री, खीर पूरी हलवा और कढ़ी चावल का भोग लगाया। कृष्ण के बाल रूप को मां यशोदा मैया अपनी गोद में बिठाए बधाइयां बांट रही थी। मंदिर पर उपस्थित महिलाए मंगलगायन कर रही थी। मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि ने बताया जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा विधि विधान से करते हैं, उन्हें कान्हा की कृपा उनके पूरे साल बरसती रहती है। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, सनी यादव, कौशल किशोर, नरेश चौहान, सोनू राठी, मनोज दीक्षित, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, सुधा भारद्वाज, ओमलता सिंह, नीलम पोरवाल, सरोज यादव, कमलेश, प्रतिभा वशिष्ठ, मंजू भारद्वाज, सुनीता, साधना, निशा शर्मा सहित अनेक भक्तणगण मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक