Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत कलश यात्रा में घर-घर से एकत्र की मिट्टी

अमृत कलश यात्रा में घर-घर से एकत्र की मिट्टी

बागपत। बड़ौत क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बृहस्पतिवार को मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ज्योति बाला, ग्राम सचिव विपिन चौहान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, स्कूली बच्चे, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्राम पंचायत कर्मचारी ने घर-घर जाकर कलश में मुट्ठी भर मिट्टी और चावल एकत्र किये। यात्रा में शामिल लोग अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे लगाते हुए घर-घर पहुंच रहे थे। यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई गई और बीडीओ ज्योति बाला ने ग्रामीणों को मेरी माटी मेरा देश अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमारे वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया यह कार्यक्रम भारतीय एकता व अखण्डता का प्रतीक है। शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुठ्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है।
इस दौरान एडीओ समाज कल्याण सुधीर पंवार, नीरज कुमार, अंकुर ‌जावला, दीपा, शुभम, नीतू, ममता, चरण सिंह कश्यप, भाग्यवती लता, निर्मला, अंकित, मुनेश, नीरज कश्यप, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक