Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम में तेजी लाने पर जोर

आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम में तेजी लाने पर जोर

मथुरा। भारत सरकार की महत्वकांछी योजना आयुष्मान भव अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम का क्रियान्वयन के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के इरादे से आयुष्मान आपके द्वार 3.0 का सुभारंभ 17 सितंबर 2023 से हो रहा है, जिसके तहत निम्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
बताया गया कि सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023), आयुष्मान आपके द्वार 3.0(17 सितंबर 2023 से प्रारंभ), आयुष्मान मेला 17 सितंबर 2023 से प्रारंभ प्रत्येक शनिवार हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर लगाए जाने है।, आयुष्मान सभा 02 अक्टूबर 2023, आयुष्मान ग्रामपंचायत एवं आयुष्मान अर्बन कार्ड योजना अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु, लक्ष्य निर्धारित करते हुए आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान चलाया जाना है, तत्क्रम में जनपद में पूर्व से ही 724044 लाभार्थियों के अतिरिक्त एन एफ एस ए में से लगभग 59706 हजार पात्र गृहस्थी परिवार (जिसमे 06 या 06 से अधिक सदस्य हैं) के सत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने है तथा राज्य स्तर से प्राप्त पी वी सी कार्ड लाभार्थियों को निशुल्क वितरित किए जाने है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक दिनाक 12 सितंबर 2023 को शाम 06.00 बजे जिलाधिकारी सभागार में आहूत की गई जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मथुरा के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ -साथ नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ब समस्त चिकित्सा अधीक्षक, सामु स्वा केंद्र मथुरा द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया कि अभियान के तहत ऐसे परिवार जिनके एक या दो सदस्यों के कार्ड बनाए जा चुके हैं के शेष सदस्यों के कार्ड बनाए जाना है तथा जनपद में ऐसे पात्र गृहस्थी परिवार जिनको 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, के सत प्रतिशत कार्ड बनाए जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार -प्रसार पर जोर दिया गया, जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में माईकिंग द्वारा अभियान का प्रचार किया जाए व लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने/पीवीसी कार्ड वितरण के बारे में सुचित किया जाए साथ ही साथ लाभार्थियों को अभियान की तिथि की जानकारी देने व आशा कार्यकर्ताओं, पंचायती राज के तहत फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं एवम स्वयं सहायता समूहों का सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ ब्लॉक स्तरीय टीम गठित, माइक्रो प्लान बनाने व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने व अभियान में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक