Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत कलश यात्रा निकाल दी शहीदों के बारे में जानकारी

अमृत कलश यात्रा निकाल दी शहीदों के बारे में जानकारी

फिरोजाबादः संवाददाता। मेरी मांटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौढा सचिवालय से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ ग्राम प्रधान मिथलेश यादव ने पंचायत सचिवालय की मिट्टी कलश में डालकर किया। इसके बाद अमृत कलश यात्रा गांव में भ्रमण कर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित की और लोगों को देश के शहीदों की कुर्बानियां के बारे में जानकारियां दी। साथ ही अपने गांव और देश की उन्नति में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, प्रधान मिथलेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार, पंचायत सहायक रूपल शर्मा, आंगनवाड़ी रेखा देवी, सुमन पचौरी, आशा सुमन देवी,मंजू देवी, निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, निर्माण कार्य समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार, रवि कुमार, उदयवीर सिंह, नीलम देवी, राजनश्री आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक