Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका अध्यक्ष द्वारा कचरा संग्रह हेतु सफाई कर्मचारियों को प्रदान किये ई-रिक्शा

पालिका अध्यक्ष द्वारा कचरा संग्रह हेतु सफाई कर्मचारियों को प्रदान किये ई-रिक्शा

हाथरस। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रह हेतु ई रिक्शा व ट्राई साइकिल नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कर्मचारियों को प्रदान किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी द्वारा वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने कहा कि आज नगर पालिक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 8 रिक्शा तथा 40 ट्राई साइकिल डोर टू डोर कर्मचारियों को सौंपी गई है। इन के माध्यम से उन गलियों में भी कचरा कलेक्शन हेतु ये वाहन पहुंच सकेंगे। जहा बड़े वाहन नहीं जा सकते है तथा बैटरी वाहनों व ट्राई साइकिल वाहनों से प्रदूषण भी नही होगा। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी ने कहा कि मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हाथरस नगर पालिका संकल्पित हैं। इन वाहनों के शामिल होने से हमारे स्वच्छता के संकल्प को ओर मजबूती मिलेगी। इसी दिशा में ये कदम उठाए जा रहे हैं।
उपस्थित लोगों में सभासद रामजीलाल वर्मा, सभासद अशोक गोला, सभासद आशीष गोयल, सभासद धीरज जैन, सभासद श्रद्धा कुमारी सभासद देवेंद्र शर्मा मनीष अग्रवाल डी पी एम (स्वच्छ भारत मिशन), मुख्य सफाई निरीक्षक अभिलाष रायकवार, एफ एस आई महेश कुमार, एफ एस आई मुसाहिद हुसैन, एफ एस आई ओमप्रकाश, अविनाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक