Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निवेश के द्वारा 2725 व्यक्तियों को प्राप्त होगा रोजगार

निवेश के द्वारा 2725 व्यक्तियों को प्राप्त होगा रोजगार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश अनुकूल औद्योगिक नीतियों ने प्रदेश में निवेशकों हेतु अनुकूल वातावरण तैयार किया है, इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत गठित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कम्पनियों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में विचार-विमर्श के उपरान्त समिति द्वारा 8 कंपनियां को लेटर आफ कम्फर्ट प्रदान करने हेतु संस्तुति की गई, जिसमें मेसर्स बीकानेरवाला फूड्स प्रा0लि0 द्वारा गौतमबुद्ध नगर में 351 करोड़ रुपये, मेसर्स एवरी डेनिसन (इंडिया) प्रा0लि0 द्वारा गौतमबुद्ध नगर में 252.97 करोड़ रुपये, मेसर्स राजश्री फाइन केमिकल्स द्वारा शाहजहांपुर में 259.01 करोड़ रुपये, मेसर्स स्पर्श इंडस्ट्रीज प्रा0लि0 द्वारा कानपुर देहात में 533.99 करोड़ रुपये, मेसर्स अल्ट्राटेक लि0 द्वारा सोनभद्र में 528.26 करोड़ रुपये, मेसर्स अपोलो मेटालेक्स प्रा0लि0 द्वारा बुलन्दशहर में 213.92 करोड़ रुपये, मेसर्स मून बेवरेजेस लि0 द्वारा हापुड़ में 202.28 करोड़ रुपये तथा मेसर्स बृंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा0लि0 द्वारा मथुरा में 318.90 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इन कम्पनियों द्वारा प्रदेश में कुल 2660.33 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। प्रस्तावित निवेश के द्वारा 2,725 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इससे पूर्व बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये तथा प्रबन्ध निदेशक पिकप पीयूष वर्मा द्वारा प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया गया। कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया एवं उनके द्वारा उ0प्र0 सरकार का आभार व्यक्त किया गया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक