Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिका सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी एवं जूनियर में वीर साबरकर की टीम ने मारी बाजी

बालिका सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी एवं जूनियर में वीर साबरकर की टीम ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा फिरोजाबाद क्षेत्रिय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन तिलक इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलो की दस टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग सीनियर में महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, जूनियर वर्ग में बीर सावरकर इंटर कॉलेज सरगंवा की टीम विजेता रही। वहीं बालक वर्ग सीनियर में स्वामी सत्यदेवपुरी इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही।
शुक्रवार को तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य राकेश अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालक वर्ग सीनियर में तिलक इंटर कॉलेज एवं स्वामी सत्यदेवपुरी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्वामी सत्यदेवपुरी इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, दाऊदयाल बालिका इंटर कॉलेज, रामाकन्या इंटर कॉलेज, श्रीमती रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय श्रमिक उच्च मा. वि., वीर सावरकर इंटर कॉलेज सरगंवा की टीम ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग बालिका का फाइनल मुकाबला महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज एवं रामा कन्या बालिका इंटर कॉलेज के मध्य हुआ। जिसमें महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। वहीं उपविजेता रामाकन्या बालिका इंटर कॉलेल की टीम रही। वहीं जूनियर वर्ग मे महात्मा गांधी बालिका एवं वीर सावरकर के मध्य हुआ। जिसमें बीर सावरकर इंटर कॉलेज सरगंवा की टीम विजेता और महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। निर्णायक मंडल की भूमिका गोविंद यादव, विनोद सिंह, जोगेंद्र सिंह निर्वाह की। प्रतियोगिता का कुशल संचालन प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने किया। इस दौरान संजय सिंह, विश्वास भारद्वाज, कमलेश चंद्र शर्मा, गुरूप्रसाद, अमित कुमार, शशीकांत यादव, अजय कुमार शर्मा, सचिन शर्मा, इंदल सिंह आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक