Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायत मिलने पर तालाब की जमीन की माप करने पहुंची टीम

शिकायत मिलने पर तालाब की जमीन की माप करने पहुंची टीम

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार में गाटा संख्या 4139 का लेखपालों की संयुक्त टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में माप कर तालाब की भूमि को चिन्हित किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि तालाब की भूमि पर अवैध प्लाटिंग हो रही है, जिसकी सूचना पर नायब तहसीलदार ऊंचाहार व कानूनगो समेत लेखपालों की संयुक्त टीम ने माप किया है। उन्होंने कहा कि तालाब की भूमि पहले से ही अलग थी, जिसे चिन्हित कर चुनीकरण करवा दिया गया है। वहीं भू स्वामी नाजिर हैदर का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा शिकायत कर मेरी भूमिधरी जमीन को विवादित करने का प्रयास किया गया, जिसे प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचे लेखपालों की संयुक्त टीम के द्वारा माप किया गया। तालाब की भूमि अलग थी, उस पर कोई कब्जा नहीं किया गया। उक्त मामले में संबंधित सक्षम अधिकारियों से बात नहीं हो सकी। फिलहाल ऊंचाहार देहात के ग्राम प्रधान धनराज यादव ने बताया है कि बीते दिन नायब तहसीलदार ऊंचाहार व लेखपाल की टीम तालाब के पास की जमीन की माप करने गई थी, मौके पर मैं मौजूद नहीं था।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक