Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र- छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया

छात्र- छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया

प्रयागराज। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज राधा देवी जी बालिका इण्टर कालेज, बेरावां में आयोजित स्वच्छता ही सेवा विशेष जन सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के संस्थापक राजमणि शास्त्री ने कहा कि हमें अपने घर में व आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई करनी चाहिए तथा कूड़े कचरे का सही तरीके से निस्तारण करना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ रह सकें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते पवन कुमार पाण्डेय यातायात निरीक्षक व प्रभारी जागरूकता सडक सुरक्षा प्रचार प्रसार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा यह अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करके सभी लोग तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जन जागरूकता रैली से की गई। जिसे कालेज के संस्थापक राजमणि शास्त्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ईशू द्विवेदी, रितिका कुशवाहा, प्रगति शुक्ला, श्रेया त्रिपाठी, शालिनी यादव तथा सीबीसी के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अवंतिका त्रिपाठी, ईशू द्विवेदी, आंचल यादव, शालिनी यादव तथा सुहानी विश्वकर्मा सहित कुल 10 विजेताओं को केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाकर अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पर 01 अक्टूबर को ग्राम टिकरी, कौडिहार तथा 02 अक्टूबर को आर0 एन0 इण्टर कालेज नवाबगंज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक