Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने ’हनी ट्रैप गैंग’ का किया राजफास

पुलिस ने ’हनी ट्रैप गैंग’ का किया राजफास

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का राजफाश किया है। दो महिलाओं सहित गैंग के कुछ छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। गैंग की दोनों सक्रिय महिला सदस्य मूलरूप से असम की रहने वाली हैं। ये महिलाएं फर्जी आधार कार्ड की मदद से धर्म बदल कर यहां रह रही थीं। पकड़े गये चारों पुरुष सदस्यों की मदद से लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर ठगी का धंधा कर रही थीं। पुलिस ने धारा 420, 342, 386, 323, 504, 506 आईपीसी व 67 व 66 डी आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया है। जबकि इनके कब्जे से 1.93,500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, एक चार पहिया गाडी सुजुकी सिलेरियो, एक मोटरसाइकिल अपाचे, एक स्कूटी एक्टिवा, दो फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रतियां, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गये हैं। गैंग तक पहुंचने के लिए थाना सदर बाजार, स्वाट टीम व जनपदीय साइबर क्राइम सैल ने संयुक्त कार्यवाही की। अजीत पुत्र रन्जीत सिंह जाट निवासी ग्राम गोठा हसनपुर थाना बलदेव, राजेश कुमार उर्फ सनी पुत्र कालीचरन जाट निवासी ग्राम गोठा हसनपुर थाना बलदेव, विष्णु पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम गोठा हसनपुर थाना बलदेव, रितिक उर्फ करन पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नन्दलालपुर थाना खंदौली तथा दो महिलाओं को थाना महावन क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया।
‘‘एक शिकायतकर्ता पुलिस ऑफिस में आया और उसने शिकायत की कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला ने उससे संपर्क किया था और उसके हनी ट्रेप में फंसा कर होटल बुलाया और वहां पर उसकी आपत्ति जनक फोटो और वीडियो बना लीं। उसके बाद धमका कर 90 हजार रुपये पेटीएम करवाया और फिर साढे तीन हजार और पैसे उससे डलवाये। शर्मवस उसने ये पैसे ट्रांसफर कर दिये। वहां निकला तो पुनः उसके पास फोन कॉल आने लगे कि 60 हजार रुपये की और डिमांड उससे होने लगी। जब उसने यह देखा कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा और इनके चंगुल में फंस कर उसको आर्थिक नुकसान होता रहोगा। पीडित ने हिम्मत कर बात जनसुनवाई में बताई। तत्काल टीमों को गठित करके रवाना किया गया। गैंग के कुल चार पुरूष और दो महिलाएं दबोचे गये हैं। दोनों महिलाएं असम की रहने वाली हैं। फर्जी आधार कार्ड बना कर अपने धर्म दूसरा दिखा कर यहां रह रही थीं।’’
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी, मथुरा

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक