Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » NTPC : स्वच्छता पखवाड़े में कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

NTPC : स्वच्छता पखवाड़े में कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना और आवासीय परिसर दोनों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर कर्मचारियों ने उत्साह दिखाया। साथ ही परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के शहरी विकास और विद्युत मंत्रालयों के दिशानिर्देश के अनुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में आजादी के अमृत काल में मनाई जा रही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा -स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील श्एक घंटे एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंश् को धरातल पर उतारते हुए ऊंचाहार विद्युत ग्रह के कोल हैंडलिंग परिक्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में तथा महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) कड़ेदीन यादव के सयोजन में आजोयित सफाई अभियान में एनटीपीसी ऊंचाहार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सीएचपी विभाग के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन विजय कुमार तथा डॉ. दिशा अवस्थी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ऊंचाहार परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं जनजागरुकता लाने के उद्देश्य से अन्य कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी ने परियोजना के सभी कर्मचारियों से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा को अपनी कार्य-संस्कृति में समाहित करते हुए सभी कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करें तथा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को सफल बनाएं।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक