Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में महात्मा गांधी व शास्त्री की मनाई गई जयंती

सरस्वती विद्या मंदिर में महात्मा गांधी व शास्त्री की मनाई गई जयंती

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उद्यमिता विकास की दृष्टि से विद्यालय के स्वावलंबी- उद्यमी पुरातन छात्रों – आशीष गुप्ता, मनीष वर्मा, शिवाकांत वर्मा, आशीष वर्मा एवं अन्य कई उद्यमियों ने कहा कि सेवक नहीं सेवा- योजक बनिये।
वैचारिक कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पदाधिकारी एवं छात्र शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें परिश्रम करके हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम ने गांधी जी का आदर्श वाक्य दोहराया कि-स्वयं जुड़िए और सबको जोड़िए। गया प्रसाद गुप्ता ने विचार एवं आभार व्यक्त किया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक