Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हवेली गांव में देशभर के पशु व्यापारियों का लगता है जमावड़ा

हवेली गांव में देशभर के पशु व्यापारियों का लगता है जमावड़ा

मथुरा। ब्रज के प्रसिद्ध और विशाल पशु मेलाओं में शुमार हवेली के मेला का विधिवत रूप से शुभारम्भ हो गया। देश के कौने कौने से इस मेला में व्यापारी पहुंचते हैं। महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, राजस्थान आदि प्रदेशों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी व्यापारी यहां पहुंचते हैं। कारोबारी, व्यापारियों के अलावा अच्छी किस्म के घोड़ों को पालने के शौकीनों को यह मेला हमेशा से लुभाता रहा है। सोमवार की देर शाम को पूर्व मंत्री पं. श्याम सुंदर शर्मा फीता काटकर मेला का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, अरविंद शर्मा, विजय सिंह, हरदम सिंह, डा. सुरेंद्र सिंह, मूलचंद सारस्वत, पवन उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे। हालांकि मेला में कई दिन पहले से ही व्यापारियों का आगमन शुरू हो गया था। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर मेला संयोजक पूर्व प्रमुख अशोक सिंह ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी का साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मेला संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि मेला में देशभर से कारोबारी पहुंचे हैं। पशु व्यापारियों की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है। यहां आने वाले पशु व्यापारी प्रदेश और जनपद की छवि को लेकर भी अपनी आधारणा बनाते हैं। इस लिए हर स्तर पर प्रयास यही रहता है, बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। मेला में रहने, टेंट, पानी सहित दूसरी कई सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।