Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

2017.08.19. 01 ssp newsजन सामना संवाददाता कानपुर। थाना सजेती के अज्योरी गाॅव निवासी श्री पाल कोरी की बड़ी बेटी गुड्डी के देवर ने एक तरफा प्रेम के चलते गुड्डी की छोटी बहन रीता की गोली मार कर हत्या कर दी व खुद को भी गोली मार कर सुसाइट कर लिया।
दोहरे हत्याकाण्ड से पूरा गाॅव सकते में आ गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। वही रीता की माॅ रामदुलारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया
रामदुलारी ने बताया कि बड़ी बेटी गुड्डी की शादी नौबस्ता निवासी रमेश से सात साल पहले की थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही गुड्डी का देवर छोटू अक्सर घर आने जाने लगा था। बाद में पता चला की छोटू रीता को चाहता था व अक्सर रीता पर शादी का दबाव बनाता था कई बार मना करने पर भी छोटू नहीं माना व शादी करने की जिद पकड़ रखी थी।
आज दोपहर श्री पाल जानवरो को खेत पर लेकर गयंे व रामदुलारी पड़ोस मे गयी थी इसी बीच छोटू घर आ गया। रीता को अकेले पा कर पहले रीता को व बाद में खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंचे सीओ धाटमपुर व एसओ सजेती व फोरेसिंक जाॅच में जुटी।