Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यमुना में कूदे युवक का नहीं लगा सुराग

यमुना में कूदे युवक का नहीं लगा सुराग

फिरोजाबाद। मंगलवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर निवासी हौजरी विक्रेता ने बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र में यमुना में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे परिजन को मौके पर युवक की बाइक, मोबाइल और पर्स मिला है। बसई मुहम्मदपुर थाने की पुलिस आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुला कर उसकी तलाश करा रही है। छलांग लगाने के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। सुहागनगर निवासी 28 वर्षीय प्रशांत अग्रवाल सुबह नौ बजे जरूरी काम पर जाने की बात का घर से बाइक से गए थे। साढ़े नौ बजे तक उनके घर नहीं लौटने पर छोटे भाई शैंकी अग्रवाल ने फोन किया, तो उन्होंने 10 मिनट में घर पर आने की बात कही। इस बीच 9.45 बजे प्रशांत अग्रवाल ने अपने मोबाइल से छोटे भाई अंशुल अग्रवाल को वीडियो काल कर बसई मुहम्मदपुर में ईंधौन पुल के पास यमुना में कूदने की बात बताई। अंशुल ने न कूदने को कहा। इस बीच प्रशांत ने काल को काट दिया। आनन-फानन में अंशुल परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह यमुना में कूद चुका था। मौके पर बाइक, पर्स और मोबाइल मिलने मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। बसई मुहम्मदपुर थाने के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रताप सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, सुरेन्द्र राठौर भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर युवक की जल्द तलाश कराने के निर्देश दिए। इसके बाद बसई मुहम्मदपुर पुलिस ने आगरा से पीएसी के गोताखोरों को भी बुला कर तलाश शुरू करा दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक के यमुना में कूदने की वजह का पता नहीं चला है। युवक की तलाश कराई जा रही है।