Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्गा महानवमी का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया

दुर्गा महानवमी का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया

सिकंदराराऊ, हाथरस। तहसील क्षेत्र में दुर्गा महानवमी का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। देवी मंदिरों में आज भक्तों की बहुत ही भीड़ देखते बन रही थी। प्रातः भोर बेला से ही मंगला आरती दर्शन पर महिलाओं की आस्था श्रद्धा माता रानी के श्री चरणों से असीम प्रेम देखते बन रहा था। नगर की विख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर ,चामुंडा माता मंदिर ,गौरी शंकर हिंदू इंटर कॉलेज स्थित महा भद्रकाली मंदिर ,पीपल वाली माता मंदिर ,संतोषी माता मंदिर पर माता रानी के भक्त जनों का जन सैलाब सुबह से ही माता रानी के दर्शन पूजा अर्चना जलाभिषेक के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। यह सिलसिला दोपहर तक चला । संध्याकाल मंदिरों में रंग बिरंगी स्वचालित विद्युत सजावट एवं माता रानी के दिव्य शृंगार दर्शन व कहीं हवन कहीं माता रानी की चौकी तो कहीं महिलाओं की टोलियों द्वारा माता रानी के भजनों का गुणगान किया जा रहा था सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर धार्मिक आयोजन की त्रिवेणी बहती रही । पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा माता रानी का जलाभिषेक, विशेष पूजा अर्चना एवं मां ब्रजेश्वरी एवं मां भद्रकाली का बहुत ही सुंदर अलौकिक दिव्य श्रृंगार दर्शन किया गया।
आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में महेश शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा, बीरो लाला ,चेतन शर्मा, विश्वजीत वर्मा द्वारा क्षेत्र की खुशहाली, उन्नति, तरक्की, धर्म की एक बार पुनः विश्व पर पताका फहराने की कामना के साथ यज्ञ वेदी में आहुतियां देकर यज्ञ नारायण भगवान एवं मां भगवती से विशेष विशेष प्रार्थना कामना की गई तो वहीं मंदिर कमेटी के राजेश शर्मा, अमित शर्मा, राजू यादव, राकेश यादव, विष्णु ,श्याम प्रेमी ,बृजमोहन वर्मा, बॉबी वर्मा ,सुनील गुप्ता द्वारा महाप्रसादी में चना हलवा, खीर पूरी सभी भक्तजनों को वितरित किया गया। पूरा मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज रहा था । मंदिर प्रांगण में देर रात तक मां भगवती, दुर्गा अष्ट भवानी के भजनों का गुणगान किया गया एवं छोटी-छोटी नन्ही कन्याओं का पूजन भी किया गया।