Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ थाना दिवस पर कोतवाली नगर और कोतवाली महाराजगंज में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-राजस्व के मामले में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए और मौका मुयाना करने के उपरांत ही समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को एक ही कार्य के लिए बार-बार दौड़ाया ना जाए। महिला संबंधी प्रकारणो में तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने पानी, बिजली, सड़क,सुरक्षा संबंधी मामले आए। जिसे उन्होंने निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।