Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के बच्चों की माताओ को साड़ी पाकर चेहरों पर तैर गई मुस्कान

जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल के बच्चों की माताओ को साड़ी पाकर चेहरों पर तैर गई मुस्कान

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की माताओं को भागवताचार्य श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री द्वारा 151 साड़ी वितरित कीं। करवा चौथ पर्व से पूर्व साड़ी पाकर महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र पन्ना पोखर पर करवा चौथ त्योहार से पूर्व भागवताचार्य श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री के सौजन्य से गरीब एवम जरूरतमंदों 151 महिलाओ को साड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने कहाकि कई वर्षांे से जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल संस्था निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से सैकडांे बच्चांे को शिक्षा संस्कार देने के साथ ही एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों की सफलता पूर्वक पूरा कर रह रही है। उन्होंने जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी संस्था के संचालक सतीश चंद्र शर्मा एवं करवा चौथ त्योहार से पूर्व गरीब परिवारों की महिलाओं को साड़ी प्रदान करने के लिए भागवताचार्य श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री, देसु पंडित की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। भागवताचार्य श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा मानते हुए सक्षम लोगों को जरूरतमद लोग की सदेव मदद कर मानव धर्म निभाना चाहिए। कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों का पटुका पहना कर स्वागत किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर भागवत यात्रा सेवा चेरिटबिल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भागवताचार्य श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री, मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, संस्था संचालक एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सतीश चंद्र शर्मा, बाल कल्याण समिति न्यायपीठ सदस्य सीमा शर्मा, भागवताचार्य देसू पंडित, कुमकुम राजपूत, निशा राजपूत, कुमारी तनू चौहान, कुमारी गौरी राजपूत, पियूष सविता, मोनू राजपूत एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। धन्यवाद ज्ञापन जिला बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा द्वारा किया गया।