Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहन की गोद भराई से पहले उठी भाई की अर्थी

बहन की गोद भराई से पहले उठी भाई की अर्थी

♦ ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं
मथुराः जन सामना ब्यूरो । कस्बा नौहझील में बाजार से सामान खरीदने आये बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।आज युवक की बहन की गोद भराई होनी थी, जहां खुशी वाले घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी युवक कपिल (26 वर्ष) पुत्र घोशीराम की बहन की गोद भराई की तैयारी इनायतगढ़ रोड़ स्थित कृष्णा मैरिज होम में चल रही थीं ,कुछ सामान लेने के लिए कपिल बाइक से बाजार आ रहा था तभी अचानक थाना रोड के सामने शेरगढ़ रोड़ पर शेरगढ़ की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया जहां युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम व गांव में मातम छा गया। वहीं परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है।