Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमवीडीए की बिना अनुमति की दो कॉलोनी, एक आवास पर चला बुल्डोजर

एमवीडीए की बिना अनुमति की दो कॉलोनी, एक आवास पर चला बुल्डोजर

मथुरा, जन सामना ब्यूरो। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण मथुरा की जैंत क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों व एक अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों, अवैध निर्माणों पर अकुंश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में प्राधिकरण द्वारा जैंत क्षेत्र में दो कॉलोनियों व एक अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की गयी। बढोता मार्ग चौमुहा चौराहा से लगभग तीन किलोमीटर आगे बढौता चौमुहा थाना जैंत मथुरा पर महेश माबी सिंह द्वारा लगभग दस एकड़ में मंजिल एर्वाेड के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को 13 सितम्बर को ध्वस्त किया जाना प्रस्तावित था परन्तु जलभराव के कारण कॉलोनी के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की जा सकी थी। मंजिल एर्वाेड के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गयी। स्थल पर विद्युत पोल व चार निर्माणाधीन भूखण्डों व अन्य विकास कार्याे को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। जैंत भरतिया गांव रोड़ हाइवे जैंत मथुरा थाना जैंत मथुरा पर वन बिहारी व अन्य द्वारा लगभग आठ एकड़ क्षेत्र में श्री कान्हा बृज धाम कॉलोनी के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। स्थल पर दो निर्माणाधीन भवन, सड़क, नाली, चारदीवारी, व भूखण्डों की पिलन्थ आदि को ध्वस्त किया गया। निकट परखम गुर्जर देवी आट्स रोड़ छटीकरा मथुरा थाना जैंत, मथुरा पर अकिंत अग्रवाल द्वारा स्थल पर एक बडे़ भूभाग को घेर कर लगभग 500 सौ वर्ग मीटर भूमि पर तीन फ्लोर पर किये गये निर्माण को प्राधिकरण द्वारा जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण अभियान में जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्टंेट, थाना जैंत सब इंस्पेक्टर एवं प्राधिकरण के प्रवर्तन दल से सर्वेश कुमार, अवर अभियन्ता, दिनेश गुप्ता अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे। विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी द्वारा बताया गया कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान निरंतर जारी रहेगा।