Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विवादित आश्रम पर तीन लोगों ने जताया अपना मालिकाना हक

विवादित आश्रम पर तीन लोगों ने जताया अपना मालिकाना हक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। लोगों के विरोध की संभावना को देखते हुए इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार पंकज यादव और क्षेत्राधिकार प्रवीण मलिक मौजूद रहे। वृंदावन में मोक्ष धाम के समीप परिक्रमा मार्ग में प्रशासन ने श्री केशव देव गौशाला का ध्वस्तीकरण किया। इस दौरान कुछ लोगों ने जमीन को अपनी बताया और अधिकारियों से कहा कि कुछ भू माफिया फर्जी कागजों से जमीन पर कब्जा चाहते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से कब्जा दिलाने आए थाना वृंदावन पुलिस और सीओ सदर प्रवीण मलिक के साथ नायब तहसीलदार पंकज यादव ने जब उनके कब्जे को हटाने के साथ साथ सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश होने की बात कही। विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं सदर क्षेत्र अधिकारी प्रवीण मलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि एसडीएम मांट की ओर से आदेश मिले हैं, कि इस जगह को महंत यशपाल दास के कब्जे से मुक्त कराया गया है। इसी संबंध में वृंदावन पुलिस बल के द्वारा आश्रम को खाली कराया गया है।
उन्होंने बताया कि महंत यशपाल दास की ओर से जब हंगामा किया गया, तो उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया और साथ ही इसी प्रकरण में एक महिला को भी हिरासत लिया गया है।