Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगते ही चेहरे खिले

दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगते ही चेहरे खिले

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ़ रोड स्थित श्रीजी फार्म हाउस में 38 दिव्यांगों के चेहरे कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक वीरेंद्र सिहं राणा और जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से हाथ मिलाया, बाइक चलाई और फुटबाल भी खेला। प्रभारी मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा, प्रभु की पूजा के समान है।
बालाजी सेवा समिति ने जून में शिविर लगाकर इन 38 दिव्यांगों का चयन किया था। तीन दिन से श्रीजी फार्म हाउस में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की टीम ने इनको अंग लगाए व चलना फिरना भी सिखाया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। तिवारी के साथ सांसद, विधायक, डीएम, एसपी व संस्थान अध्यक्ष सेवक प्रशांत भैया भी थे। जिन दिव्यांगों के पैर नहीं थे उनको कृत्रिम पैर लगते ही वे फुटबॉल खेले और बाइक भी चलाई। हाथ लगने के बाद मोबाइल से वार्ता की व हाथ मिलाकर खुशी का इजहार किया।
प्रभारी मंत्री तिवारी ने कहा कि वह भी दिव्यांगजनों की सेवा से जुडे हुए हैं। वे वर्ष 2012 से लेकर अब तक अपनी विधायक निधि से एक करोड़ 22 लाख रुपये दे चुके हैं। वह उन्हें ऑपरेशन के लिए बनारस भेजते हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र बलिया में नवम्बर व दिसम्बर में नारायण सेवा संस्थान का शिविर लगाने की घोषणा की। साथ ही आर्थिक सहायता संस्था को दिलाने का आश्वासन दिया।
मंचासीन अतिथियों के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, एसडीएम अमिताभ यादव, सीओ सुमन व बालाजी गौ सेवा समिति अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले व संस्थान के संचालक अरुण कुमार गर्ग का स्वागत किया गया। नारायण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि संस्थान दिव्यांगों के ऑपरेशन के लिए खर्च करने से पीछे नहीं रहता। दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढ़ाई के अलावा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयरिंग आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशांत भैया ने फुटबॉल मैच भी कराया और दिव्यांगों से दौड़ लगवायी। विजयी दिव्यांगों को प्रभारी मंत्री ने अपने पास से दो-दो हजार रुपये देकर प्रोत्साहित किया।
बालाजी गौ सेवा समिति अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले, सचिव कन्हैया लाल वाष्र्णेय, अभय गर्ग, जेपी अग्रवाल, सुमित कुमार जैन लोहिया, रिषी बंसल, विष्णु गौतम, सुमित गर्ग, सुलभ गर्ग, पुनीत गर्ग, अंकित गर्ग, नमन वाष्र्णेय, बंटी बाबू, मनोज कुमार, दीपू, अमित गर्ग, मयंक लोहिया, कमलेश जैन, विनीत जैन, रानू जैन, पवन जैन, पुलकित जैन, ओपी वर्मा, आरबी शर्मा, राकेश बंसल, कन्नी गोयल, अरुण कुमार गर्ग सहित अन्य लोगों ने सभी का माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। संचालन जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने किया था।