फिरोजाबाद। श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन नसिया मंदिर में बालयोगी मुनि अमित सागर महाराज का ससंघ पिक्षिका परिवर्तन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमे स्थानीय श्रद्धांलुओं के साथ-साथ देश के दूरदराज क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री के पुत्र सुमित सिंह के साथ उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान लखनऊ के उपाध्यक्ष प्रो डॉ अभय कुमार जैन, निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री का स्वागत विनोद जैन मिलेनियम, राजेंद्र प्रसाद जैन राजू, मुकेश जैन का चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय जैन रेमजा, प्रवीण जैन, सम्भव प्रकाश जैन, चंद्रप्रकाश जैन, सतेंद्र जैन साहू, अरविन्द मित्तल जैन ने तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा पहना कर किया। कार्यक्रम में मुनि अमित सागर एवं मुनि शाक्ष्य सागर के पाद प्रक्षलन का सौभग्य अरुण जैन पीली कोठी, विनोद जैन मिलेनियम, राजेंद्र प्रसाद जैन राजू, सनत कुमार जैन को प्राप्त हुआ। मुनि अमित सागार को शास्त्र भेंट वीरेंद्र कुमार जैन, रविन्द्र कुमार जैन रेमजा परिवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुनिश्री को पिछि भेंट करने का परम सौभाग्य सुशील कुमार जैन पद्मावती को प्राप्त हुआ। मुनिश्री के चातुर्मास स्थापना दिवस में स्थापित किये गए पाँच मगल कलश विनोद जैन, सुशील कुमार जैन, सचिन जैन, राजू जैन गुड़गान, प्रवीण कुमार जैन को भेंट किये गए।