Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्लोगन, सामान्य ज्ञान एवं मेहंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों हुए सम्मानित

स्लोगन, सामान्य ज्ञान एवं मेहंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों हुए सम्मानित

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सावित्री फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्लोगन, सामान्य ज्ञान एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसका रविवार को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समारोह पॉलीवाल हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विख्यात भटनागर द्वारा फीता काटकर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राम कैलाश यादव द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा स्लोगन, सामान्य ज्ञान एवं मेहंदी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सावित्री फाउंडेशन के प्रदेश सचिव निशांत गर्ग एवं उनकी टीम आंगुतक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जितेंद्र गर्ग, सौरव लहरी, मुकेश दीक्षित, मनोज शुक्ला, पवन गुप्ता, सुनील मिश्रा, जसवीर सिंह बग्गा, डॉ निशा धाकरे, डॉ आरपी यादव, अनुपम शर्मा चाइल्ड फंड, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।