Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद की प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है: अशोक कोरी

खेलकूद की प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है: अशोक कोरी

सलोन, रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण युवक महिला खेलकूद प्रतियोगिता सब जूनियर /जूनियर / सीनियर वर्ग मिनी स्टेडियम सलोन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार कोरी विधायक सलोन रहे।
इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात उन्होंने कहा कि खेलकूद की प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों को आगे बढ़ने का जो अवसर प्रदान किया है, उसमें सहभागिता दिखाकर सलोन के महिला पुरुष वर्ग ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर बोलते हुए शशि कुमार तिवारी खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चे आगे चलकर अपने ब्लॉक और जिले और देश का नाम रोशन करेंगे।
असगर अली ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर बाधा दौड़ में सौरभ प्रथम, बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम, 400 मी पुरुष वर्ग में रवि मौर्य प्रथम महिला वर्ग में अंतिमा प्रथम, कबड्डी जूनियर पुरुष वर्ग में सुदर्शन जोशी की टीम प्रथम, महिला कबड्डी वर्ग में जानवी रामपुर कासिहा की टीम प्रथम, लंबी कूद सब जूनियर में अभिनेश प्रथम बालिका वर्ग में शालिनी प्रथम, वॉलीबॉल में टीम सलोन प्रथम ।कुश्ती महिला वर्ग में सुहानी प्रथम तथा सुनैना द्वितीय रही। महिला वर्ग में सबसे अच्छा प्रदर्शन रामपुर कसिहा जूनियर हाई स्कूल की टीम ने किया। प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अंत में ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी असगर अली ने सभी के प्रति आभार जताया।