Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम काटने में माहिर अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

एटीएम काटने में माहिर अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मथुरा: संवाददाता। एटीएम काट कर लूट करने के माहिर गिरोह के सदस्यों के साथ मथुरा पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने सहबाज मेव पुत्र शमी अहमद निवासी ग्राम नगला कानपुर थाना हसनपुर जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार बदमाश का साथी साजिद मेव पुत्र मुस्ताक निवासी नवासी उटावर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा रात के समय घिरे घने कोहरे से लाभ उठा कर भागने में सफल रहा रहा। फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड शुक्रवार को थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पैगांव विशम्भरा रोड़ पर गंजावास मोड़ के पास हुई। इनके कब्जे से पुलिस ने एक हुण्डई क्रेटा कार, एक लाख रूपये नगद, एक तमंचा, एक खोखा व चार जिन्दा कारतूस, एक लाख 68 हजार रूपये बैंक में जमा करने की पर्ची व एटीएम मशीन काटने के उपरकरण बरामद किये हैं।
थानाध्यक्ष शेरगढ सोनू कुमार के मुताबिक अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर देश के अलग अलग राज्यों जैसे पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, उडीसा, उत्तर प्रदेश आदि में जाकर एटीएम मशीन को काटकर उसके रूपये निकाल लेने की संगीन घटनों को अंजाम देते रहे हैं।