कानपुर नगरः अवनीश सिंह। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शहरवासियों को भाग लेने के लिए गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के काकादेव स्थित कार्यालय से रविवार को रामभक्तों ने आमंत्रण जूलूस यात्रा निकाली। जुलूस में शामिल लोगों ने गोविंद नगर विधानसभा में यात्रा निकाली इस क्रम में रामभक्त विभिन्न देवी व देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आसपास के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को मंदिरों में कीर्तन, भजन, जागरण का आयोजन करने एवं संध्या में अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया।
Home » मुख्य समाचार » प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शहरवासियों को आमंत्रण देने के लिए निकाली गई आमंत्रण यात्रा