Thursday, June 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

महराजगंज, रायबरेली। मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र गया दीन उम्र लगभग 40 वर्ष अपने किसी काम से महराजगंज आया हुआ था। वहीं रायबरेली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि अधेड़ महराजगंज तहसील का कर्मचारी था।