Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजन आज उपकरण प्राप्त करें

दिव्यांगजन आज उपकरण प्राप्त करें

शिकोहाबाद। नवो उज्जवल फाउंडेशन द्वारा बुधवार सुबह मानस भवन मेलाबाला बाग में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण किए जायेंगे। जिसमें सभी दिव्यांग जनपद से ही हैं। संस्था सहसचिव नवीन मिश्रा ने बताया कि पांच नवंबर को जो पंजीकरण शिविर लगाया गया था। उसमें चयनित पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जायेंगे। जिसमें 12 ट्राई साइकिल, 5 व्हीलचेयर, 9 केलीपर, 3 कृत्रिम पैर, 3 बैसाखी, एक छड़ी, दो स्पेशल वाकर वितरण किए जायेंगे। संस्था का कार्य समाज के सहयोग से चलता है। इस आयोजन की जानकारी संस्था के सहसचिव नवीन मिश्रा ने दी। उन्होंने चयनित दिव्यांगजनों से समय से पहुंच कर उपकरण प्राप्त करने के लिए कहा है।