Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाएगा माई भारत एप

यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाएगा माई भारत एप

फिरोजाबाद। यातायात के नियमों की लगातार अनदेखी करने वालों की अब सामत आएगी। परिवहन विभाग के वालंटियर पहले लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और उसके बाद भी अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान और फिर वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को जानकारी देते हुए एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने बताया कि माई भारत एप सरकार द्वारा लांच किया गया है जो यातायात के नियमों की जानकारी देगा। साथ ही इस एप के माध्यम से वालंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वालंटियर्स फिरोजाबाद जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों और स्कूलों में जाकर यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाएंगे। वहीं, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में चलने वाले, मानक से अधिक सवारियां बिठाने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 15 जनवरी से यातायात माह शुरू हो गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। इसमें यातायात पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि अभी हाईवे पर कोहरा अधिक है और सड़क हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन स्वामी पीले रंग की लाइट जलाकर ही चलें। कोहरे में पीली लाइट दूर से ही दिख जाती है। यातायात के नियमों का पालन करके हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।