Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभाविप की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

अभाविप की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

-डॉ पंकज मिश्रा बने महानगर अध्यक्ष, राज पलिया महानगर मंत्री
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गुरेश भवन विभाग कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम एव फिरोजाबाद महानगर की सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
अभाविप की बैठक में सर्वसहमति से डॉ पंकज मिश्रा को महानगर अध्यक्ष एवं राज पलिया को महानगर मंत्री निर्वाचित किया गया। वहीं महानगर उपाध्यक्ष डॉ. संध्या द्विवेदी, अमित वर्मा, मयंक रावत, उदारिता सिंह, महानगर सहमंत्री सुमित राठौर, अभय कुशवाह, सोनू राठौर, रीनू शर्मा, शिवानी बघेल, सपना यादव, महानगर आंदोलन प्रमुख संजीव यादव, महानगर एसएफडी सयोंजक अंशुल राठौर, महानगर एसएफडी सह सयोजक कार्तिक गुप्ता, महानगर एसएफएस सयोजक प्रीति यादव, एसएफएस सह संयोजक आकाश कुमार, कला मंच सयोजक निक्की राजपूत, सह सयोजक मुकुल कुमार, सोशल मीडिया सयोजक सुजल राठौर, सह सयोंजक रोहित कोहली, शिवानी दीक्षित, खेलो भारत सयोजक संदीप चौधरी, सह सयोंजक करन राजपूत, तहसील सयोजक सूरज दिवाकर, सह सयोजक सौरभ राठौर, प्रचार प्रमुख कुशाग्र गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य नैतिक राठौर, आयुष सविता, विवेक प्रकाश, संगीता, रजनी, पिंकी, हर्ष बाथम आदि को जिम्मेदारी सौपी गयी। जिला प्रमुख अनिल सागर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद न केवल छात्र आंदोलन करती है, बल्कि छात्रों को रचनात्मक कार्यो में भी आगे करने का कार्य करती है। प्रांत सह मंत्री रजत जैन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 1949 लगातार छात्र हित ओर राष्ट्र हित में निरंतर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। महानगर विस्तारक आकाश पाल ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।