Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद महोत्सव में शबरी की भक्ति ने मोहा मन

फिरोजाबाद महोत्सव में शबरी की भक्ति ने मोहा मन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पी.डी. जैन इंटर कॉलेज में मैदान पर फिरोजाबाद महोत्सव में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न स्कूलों बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में शमां बांध दिया। वहीं शबरी की राम भक्ति से पूरा प्रांगण रामभक्ति से प्रफुल्लित हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्कृति भारती के नगर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूनम जैन, चेतेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती से किया। जिसमें डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की छात्रा पावनी जैन की शबरी की भक्ति पर भावपूर्ण नृत्य, डीआर इंटर कॉलेज माधौगंज की वंदना स्वागत गान, अनपढ़ बहू नाटिका, रंगीला मारो ढोलना, कॉमेडी पाठशाला, राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की महारास, छलकत हमारी गगरिया प्रस्तुति, दिल्ली पब्लिक स्कूल की त्रियांशी गोयल की देशभक्ति प्रस्तुति, कृष्णा पब्लिक स्कूल की रानी लक्ष्मीबाई, राजस्थानी लोक नृत्य, महिला सशक्तिकरण प्रस्तुति, सेंटएसडी मेमोरियल स्कूल रहना की महिसासुर मर्दिनी, अतुल्य भारत, इतिहास का आइना, मेरे राम एवं राधा कृष्ण की प्रस्तुतियों पर प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। प्रवीण अग्रवाल ने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।
कार्यक्रम में असलम भोला, शिव कांत पलिया, अनीश शर्मा, सौरभ प्रकाश यादव, सुमित प्रताप सिंह, शिवम कुमार, राजेश कुमारी, अंजली एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।