Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » द्विवेदी एलएलबी कालेज के छात्रों के बीच बांटे गये स्मार्टफोन

द्विवेदी एलएलबी कालेज के छात्रों के बीच बांटे गये स्मार्टफोन

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। उप्र सरकार के द्वारा हर समाज के लिए तमाम तरह की उन्नत परक योजनाएं चलाई जा रही है। छात्रों के लिए भी सरकार अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं जिससे उन्हें और ज्यादा प्रतिभाशाली बनाने में मदद मिले, सरकार छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित करती है। इसी क्रम में आज द्विवेदी एलएलबी कॉलेज चकिया के प्रांगण में छात्रों को सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह मौजूद रहे। कॉलेज के एलएलबी सत्र 2020 बैच के 60 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक बंधु सुरेंद्र द्विवेदी, रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी सहित विद्यालय के स्टाफ एवं समाजसेवी मौजूद रहे।