Thursday, July 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपदीय जनमंच ने किला क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाने की मांग की

जनपदीय जनमंच ने किला क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाने की मांग की

हाथरस: जन सामना संवाददाता। जनपदीय जनमंच सामाजिक सार्वभौमिक जनहितकारी संस्थाओं का एक संयुक्त मंच है। जिसके द्वारा हाथरस के प्राचीनतम ऐतिहासिक पुरातात्विक धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर ब्रज के लक्खी मेला स्थल स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर प्रांगण परिसर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण, अनवरत नवनिर्माण एवं जन उपयोगी जल आपूर्ति व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन होना खुलेआम कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है।
पूर्व के शिकायती प्रार्थना पत्रों, सीएम पोर्टल व हेल्पलाइन पर करने के बावजूद अतिक्रमण मुक्त न होने,लीपापोती के कारण एवं ढुलमुल रवैए व अनदेखी होने के कारण जनपदीय जनमंच के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय महत्व की सूचीबद्ध पुरातत्वीय धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला राजा दयाराम सार्वजनिक भूमि को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा है कि उक्त भूमि पर विशेषतरू किला खाई में बिना अनुमति के मनमाने ढंग से विभिन्न विभाग के कर्मचारियों से साजिश करके निर्माण कर लिए हैं और इस समय लगभग 650 अतिक्रमण हैं तथा पूर्व जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में राजस्व कर्मियों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 396 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही करके उत्तर प्रदेश शासन की करोड़ों रुपए की सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराकर जन भावनाओं, नियम कानून तथा न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जनपदीय जनमंच के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा,महासचिव जयप्रकाश तिवारी जिलाध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, जनपदीय जनमंच के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा , रामगोपाल दीक्षित, मतेंद्र सिंह गहलोत, पवन कुमार गहलोत, अभय कुमार सिंह, राजेश सिसोदिया, आचार्य पं. मनोज द्विवेदी सहित कोर कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे । उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही न होने पर अतिक्रमण मुक्त आंदोलन किया जाएगा।