Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वच्छ भावना के साथ होने वाले आयोजन हमारी एकता को मजबूती देते हैं और भेदभाव मिटाने में भी सहायक है। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने क्षेत्र के नन्दौरा गांव में आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोल रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि गांवों में ऐसी खेल स्पर्धा हमारी संस्कृति का हिस्सा रहे है। आधुनिकता के दौर में खेलों की विधा बदली है, किंतु खेलों के ऐसे आयोजन आज भी हमारी एकता का कारक बने हुए हैं। उद्घाटन मैच गदागंज और भुवालपुर के मध्य हुआ। जिसमें भुवालपुर ने 67 रनों से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए भुवालपुर की टीम ने 12 ओवरों में 156 रन बनाए। जवाब में उतरी गदागंज की टीम 89 रन पर आल आउट हो गई। भावालपुर की ओर से राजा ने सर्वाधिक 37 रन और कपिल ने 33 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। कपिल ने तीन विकेट भी लिए। उन्हे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर आलोक विद्याधर वैश्य, शुभम शुक्ला, विपुल शुक्ला, सोनू पांडेय, आशु पांडेय, मनमोहन ओझा और डब्बू पांडेय आदि मौजूद थे।