चकिया, चंदौली: संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा,अखिल भारतीय किसान सभा, किसान महासभा, उत्तर प्रदेश किसान सभा, सीआईटीयू, खेत मजदूर यूनियन व कर्मचारी मजदूर संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर 16 फरवरी 2024 को औद्योगिक हड़ताल, ग्रामीण बंद को लेकर चकिया तहसील मुख्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सभा की गई। बता दें कि इसके पहले काली जी के पोखरे से जुलूस के रूप में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठन के लोगों ने गगन भेदी नारा लगाते हुए नगर भ्रमण के बाद गांधी पार्क में एक जोरदार सभा की। जुलूस निकालने से पहले ही पुलिस के लोगों द्वारा अपने तरह से जुलूस को रोकने की कोशिश की गई लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता नहीं माने और जुलूस को लेकर नगर में निकल पड़े।बता दें कि 16 फरवरी को ग्रामीण बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अंचलों में घूम कर जन जागरण भी किए थे जिसके कारण तहसील मुख्यालय पर अच्छी खासी लोगों की उपस्थिति हो गई। सभा के दौरान नेताओं ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एमएसपी की गारंटी कानून बनाओ, उत्पादन की लागत कम करने के लिए बीज, उर्वरक, बिजली और अन्य इनपुट पर सब्सिडी हटाओ, राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन प्रतिमाह 26000 रुपया करो, मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता वापस लो, चार लेबर कोड रद्द करो, सभी को सामाजिक सुरक्षा, इलाज, बुढ़ापा पेंशन, दुर्घटना बीमा, मृत्यु बीमा आदि दो,बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लो, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण बंद करो, शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मौलिक सेवाओं का निजीकरण बंद करो, 13 महीने चले किसान आंदोलन को दबाने के लिए बनाए गए फर्जी मुकदमें वापस लो और किसानों से किए गए वादे पूरे करो।
इस मौके पर रामदुलार वनवासी, राजेंद्र यादव, राम अवध सिंह, वीरेंद्र पाल, नंदलाल यादव, परमानंद सिंह, नन्दलाल राम, बड़े लाल, शिव मूरत राम, भृगु नाथ विश्वकर्मा, रामनिवास विश्वकर्मा, चौथी पासवान, सरोज यादव आदि लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास पांडे तथा संचालन लालचंद सिंह एडवोकेट ने किया।