Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीवन को प्रकाशमय बनाता है शिक्षक

जीवन को प्रकाशमय बनाता है शिक्षक

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया आशीर्वाद
छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए उपहार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लिया।
नगर के एनसीआर इंटर काॅलेज में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि शिक्षक एक दीप है। जो अपने प्रकाश से समाज को निरन्तर प्रकाशित करता रहता है। वर्तमान भारत को और उन्नत एवं समृद्ध बनाने का दायित्व शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी है। बदलते समाज एवं विभिन्न तरह के आयामों में शिक्षक की महती आवश्यकता है। उन्होंनें कहा कि आज हम सबको डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों के साथ अपने आप को ढाल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी होगी। डाॅ. राधाकृष्णन की फिलोस्फी भारत ही नहीं बल्कि पूरे संसार के लिये उपलब्धी है। डाॅ.टीसी झा के निर्देशन में विद्याथियों की गठित टीम ने कक्षा में शिक्षण कार्य कराया। माधुरी बनर्जी, प्रकृति, अंजली सिंह, अंजली सिंह, अभिषेक उपाध्याय, गौरव कुमार, रामनरेश, एनके शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं बाॅबी कंप्यूटर एकेडमी एटा रोड पर भी शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षिका संध्या शर्मा का छात्र-छात्राओं ने उपहार प्र्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर राहुल, विमल यादव, अमन, पूजा, मिथलेश, धु्रव आदि मौजूद रहे।