Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किशोरी को 50 हजार में बेचा, पुलिस ने किया बरामद

किशोरी को 50 हजार में बेचा, पुलिस ने किया बरामद

बंगाल से नौकरी दिलवाने के बहाने लाई गई थी किशोरी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बंगाल से नौकरी दिलवाने के बहाने लाई गई किशोरी को उसकी ही सहेली ने अपने पति के साथ मिलकर 50 हजार में बेच दिया। बिचैलिया ने किशोरी की टूंडला क्षेत्र में शादी करा दी। जहां दो युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
करीब एक माह पूर्व थाना रानीबाग जिला बांदपुरा पश्चिम बंगाल निवासी एक किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थी। परिजनों ने रानीबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार देर शाम को रानीबाग थाने से करीब दस सदस्यीय टीम टूंडला थाने आई। जहां बंगाल पुलिस ने थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। मंगलवार सुबह पुलिस ने किशोरी को थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चन्द्र से बरामद कर लिया। वहीं से पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली उसकी सहेली बबली पत्नी रामनिवास की ससुराल जलेसर एटा के गांव रसीदपुर में है। वह उसे नौकरी दिलवाने के बहाने पश्चिम बंगाल से टूंडला ले आई थी। जहां उसने नगला हरिश्चन्द्र निवासी बबलू से 50 हजार रूपए लेकर शादी करा दी। किशोरी की इच्छा के विरूद्ध बबलू और उसके भाई शैलेन्द्र ने उसके साथ संबंध बनाए। जबरन उसे घर में रखा गया था। उसने किसी तरह परिजनों को मोबाइल पर पूरे मामले की सूचना दी। सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस टूंडला आई थी। थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी को बहला फुसलाकर 50 हजार में बेचे जाने के मामले में एक आरोपी शैलेन्द्र को हिरासत में लिया गया है। अभी उसका भाई बबलू, बबली और रामनिवास फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल किशोरी को बंगाल पुलिस के साथ आए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।