Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली, बीज, खाद विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली, बीज, खाद विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में संचालित गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली समस्या, बीज वितरण, खाद वितरण से सम्बन्धित शिकायतों के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिस पर आमजन अपनी शिकायतें एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं, प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि संबंधित विभाग की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अन्तराल कार्रवाई की जाएगी। जनपद में कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर इस प्रकार है- 18002701988,7068185751।