Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक सभा चुनाव में इस बार 26481 नए मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

लोक सभा चुनाव में इस बार 26481 नए मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

मथुरा। लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस बार 207090 अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं 26481 यंग मतदाता को अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में कुल 2128 पोलिंग स्टेशनों की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में इस बार कुल वोटर 1926411 हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन 14973, यंग वोटर 26481, पीडब्ल्यूडी वोटर 14053, पुरुष वोटर 1030608, महिला वोटर 895738 तथा थर्ड जेंडर वोटर 65 है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए जनपद मथुरा में कुल 1104 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। 2014 मतदेय स्थल थे। 1719321 मतदाता थे, इनमें 975843 पुरुष तथा 823276 महिला मतदाता तथा 202 अन्य मतदाता थे। वहीं वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 104 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल थे। इससे पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 135 थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कम वोटिंग वाले पोलिंग स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने सचिव एमवीडीए को मतदान, मतगणना कार्मिको, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की गुणवत्ता परक प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। ससमय प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तारीख को रखते हुए प्रशिक्षण आदि की कार्यवाही की जाए।